Diaper rash का इलाज : causes ,home remedies , और precautions


नवजात शिशु की देखभाल में सबसे ज्यादा जो परेशानी आमतौर पर सभी माता- पिता को होती है , वह है diaper rash . जब आपके नन्हे से बच्चे की नाजुक त्वचा लाल हो जाये ,जलने लगे और वह बार - बार रोने लगे ,तो दिल टूट जाता है। मैने यह सब झेला है ,इसलिए आज मै न केवल इसका इलाज बल्कि अपने अनुभव और कुछ ऐसे उपाए भी साँझा करूंगी जो किताबों में नहीं मिलते।  

Diaper rash का इलाज : causes ,home remedies , और precautions



diaper rash क्या होता है ?

diaper rash एक तरह की skin infection या जलन है , जो शिशु की diaper पहनने वाली जगह पे हो जाती है- यानि की नितंब ,जांघ और जननांग के आसपास की त्वचा। इससे त्वचा लाल, सूजन वाली , दानेदार या यहाँ तक के छिलने जैसी हो सकती है।  

diaper rash के कारण 

1. गीले diaper को देर तक पहनना 

मूत्र और मल से त्वचा में रगड़ होती हैऔर गीलापन नाजुक त्वचा को नुकसान पहुँचता है। 

2. diaper का बार - बार घरषण 

बार बार डायपर पहनाने और उतरने से त्वचा में जलन हो सकती है।  

3. गर्म मौसम और पसीना 

गर्मी में नमी बढ़ जाती है।  जिससे फंगल infection की संभावना नहीं बढ़ जाती है।  

4. खान पान में बदलाव 

जब शिशु को ठोस आहार देना शुरू करते है तो उसकी पॉटी की प्रकृति बदलती है , जिससे rash हो सकते है। 

5. एलेर्जी 

कुछ बच्चों को diaper , वाइप्स या लोशन से एलेर्जी हो सकती है। 


सावधानियां 

हर 2 -3 घंटे में diaper जरूर change करें। 

बच्चे को हर पॉटी या पेशाब के बाद गुनगुने पानी से धोएं। 

डायपर लगाने से पहले पूरी त्वचा को सूखा करें।  

जब भी मौका मिले , बच्चे को बिना डायपर के खुला छोड़ें ताकि त्वचा साँस ले सकें। 

हमेषा हलके , सुगन्धरहित वाइप्स या cotton का उपयोग करें। 


क्या करें 

1. ज़िंक ऑक्साइड वाली cream लगाएं।  

जैसे : Desitin , B4 Nappi cream ,Himalaya diaper rash cream . 

2 . गुनगुने पानी से सफाई करें 

साबुन का प्रयोग न करें , केवल पानी से धोकर नरम तोलिये से पोछे। 

3. दिन में कुछ समय diaper free रखें। 

हवा लगने से rash जल्दी ठीक होते है। 

4 . साफ और सूखे कपडे का प्रयोग करें। 

अगर संभव हो तो कुछ समय के लिए कपडे का लंगोट इस्तेमाल करें।  

5. पेट्रोलियम जेली का उपयोग करें 

यह त्वचा पर सुरक्षा परत बनाती है। 

क्या न करें 

1. अलकोहॉल या सुगंध वाले वाइप्स का प्रयोग न करें 
यह त्वचा को और नुकसान पंहुचा सकते है। 

2. गन्दा diaper देर तक न रखें।  
मल या पेशाब त्वचा को और अधिक खराब कर देता है।

3. tight diaper न पहनाएं 
इससे घृषण और बढ़ती है।  

4. बिना डॉक्टरी सलाह के स्टेरॉइड cream न लगाएं। 
यह नाजुक त्वचा को नुकसान पंहुचा सकती है। 

जब मेरा बेटा तीन महीने का था , तब मुज्झे पहली बार diaper rash का सामना करना पड़ा था। शुरू में मुझे समझ ही नहीं आया के वह क्यों रो रहा है। हमने खाना बदला , गोद में उठाया , डॉक्टर को दिखाया - लेकिन तब समझ आया जब एक diaper खोलने पर मुझे उसकी त्वचा लाल और सूजी हुयी देखी। 

मेने तुरंत 
diaper हटाकर उसे साफ किया ,
घरेलू उपाए , जैसे की नारियल तेल लगाया , 
हर दो घंटे में diaper बदला ,
दिन में तीन बार उसे खुला रखा। 

तीन दिन में हालत काफी बेहतर हो गयी। तब मेने जाना के थोड़ी सी सावधानी और ध्यान से हम अपने बच्चे को इस दर्द से बचा सकते है।    

घरेलू उपाए 

1. नारियल तेल 
एंटीफंगल और कूलिंग इफेक्ट देता है। 

2. एलोवेरा जेल 
जलन और सूजन को कम करता है। 

3. बेसन और दूध का लेप
हलके से लगाएं और 10 minute बाद धो दें। 

4. माँ का दूध 
कुछ बुँदे प्रभावित जगह पर लगाने से भी राहत मिलती है। 

मेरी राय 

आजकल हर चीज़ पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मार्किट में हर cream ''best कहकर बेची जाती है , लेकिन हर बच्चे की त्वचा अलग होती है। 
माँ की समझ सबसे बड़ी चीज़ होती है- अगर आपका दिल कहता है के कुछ सही नहीं है , तो डॉक्टर से सलाह लें। 
diaper से ज्यादा जरूरी है के हम बच्चे को समय दें ,देखें के वो असहज तो नहीं हो रहा। 
Diaper rash का इलाज : causes ,home remedies , और precautions



अक्सर पूछे जाने वाले सवाल  

1.  diaper rash कितने दिन में ठीक होता है ?

आम तोर पे 3,5 दिन में ,अगर सही देखभाल की जाये तो rash ठीक हो जाता है। 

2. क्या हर बार डायपर के बाद क्रीम लगाना जरूरी है ?

हाँ ,यह rash से बचाव में मदद करता है ? 

3. क्या गर्मियों में diaper rash ज्यादा होता है ? 

हाँ , गर्मी और पसीने से नमी बढ़ जाती है , जिससे संक्रमण होता है ?

4. कपडे का लंगोट अच्छा है जा diaper ?

दोनों के फायदे है , लेकिन ,लम्बे समय तक डायपर उपयोग नहीं करना चाहिए।  

5. क्या बच्चे को diaper rash होने पर डॉक्टर के पास ले जाना जरूरी है।  

अगर 3,4 दिनों से rash ठीक न हो या मवाद /खून आने लगे तो डॉक्टर से ज़रूर मिलें।  

 कुछ खास सुझाव 

diaper लगाना जरूरी है लेकिन 24 घंटे नहीं। 
साफ-सफाई और हवा ही सबसे बड़ा इलाज है।  
हर माँ को चाहिए के वह अपने instinct पर भरोसा रखे - क्योंकि माँ से बेहतर कोई नहीं जनता। 

conclusion / निष्कर्म 

diaper rash आम बात है लेकिन इसे नज़रअंदाज़ करना गंभीर परिणाम ला सकता है। थोड़ा सा ध्यान ,नियमित साफ-सफाई और सही उत्पादों का चयन आपके शिशु को इस दर्द से बचा सकता है।  मेरा अनुभव यर्ही कहता है के माँ की नज़र सबसे तेज़ और सबसे सही होती है इसलिए अपने बच्चे को छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें। 

अगर आपको यह blog अच्छा लगा हो तो इसे अन्य माता-पिता के साथ शेयर करें आपके सवाल या अनुभव निचे कमेंट में लिखें। मैं जवाब दूंगी।     










No comments

नवजात शिशु की मालिश कैसे करे। माँ के लिए जरूरी जानकारी

मालिश (massage) एक प्राचीन परंपरा है जो शरीर को मजबूती देने के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव बगी बढ़ाती है। नवजात शिशु की मालिश उसके विकास (growth)...

Powered by Blogger.